रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया की नेता हेमा घोष ने कहा कि अब कोई चारा नहीं
जमशेदपुरः गदड़ा में अंशु देवी द्वारा (अमरेश कुमार सिन्हा, होल्डिंग नंबर 93, मुख्य मार्ग) में शिव मंदिर स्थित उनके आवास से सटा कर दो मोबाइल टावर तथा जेनरेटर स्थापित कर दिया गया है, जिसका लगातार विरोध हो रहा है. इस बारे में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा लगातार मामला उठाये जाने के बाद भी जब प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,. इससे झुब्ध हो कर पार्टी की नेता हेमा घोष ने आमरण अनशन की घोषणा की है. श्रीमती घोष ने कहा है कि इसके अलावा अब कोई चारा नहीं रह गया है. वे 29 जून से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगीं. टावर लगाये जाने के वक्त भी अंशु देवी के परिवारवालों ने विरोध किया था साथ ही उचित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र दे कर गुहार भी लगायी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस टावर के लगने से अंशु देवी के बेटे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. साथ ही कई अन्य बस्तीवासी भी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. श्रीमती घोष ने उपायुक्त को ज्ञापन लिखा था, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नही हुई, इसलिए अब आमरण अनशन के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है. इसलिए वे 29 जून से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगीं.