आवश्यक उपकरण और डाक्टर के बिना इस अस्पताल का क्या औचित्य है – ग्रामीण

जमशेदपुर।
पुर्वी सिहभुम जिला के मुसाबनी प्रखण्ड के केनदाडीह मे 3 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे सांसद विद्युत वरन महतो एवं विधायक लक्ष्मण टूडू को ग्रामीणो के भारी विरोध के कारण बिना उदघाटन के ही लौटना पड़ा ।उदघाटन के लिए शिलापट्ट लगाकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी थी लेकिन एन वक्त पर ग्रामीणो के भारी विरोध के कारण सभी को लौटना पड़ा , उदघाटन के लिए संबन्धित ठेकेदार के लोग भी पहुंचे हुए थे लेकिन सभी को वापस लौटना पड़ा । तीन करोड़ से बने इस अस्पताल मे उदघाटन से पहले ही कई जगह दरार पड़ चुकी है ।
विरोध का मुख्य कारण ग्रामीणो के अनुसार भवन का निर्माण तो हो चुका है लेकिन यहाँ पर उपचार के लिए न तो आवश्यक उपकरण पहुंचा है और न ही डाक्टर है फर्नीचर के साथ ही बिजली पानी की भी सुविधा नही है , ग्रामीणो का कहना था की जब यहाँ मरीजो का उपचार ही नहीं हो पाएगा तो उदघाटन का क्या औचित्य है ग्रामीणो ने मांग किया की पहले सभी साधन उपलब्ध कराया जाए उसके बाद अस्पताल का उदघाटन किया जाए ।
जनप्रतिनिधि भी इससे काफी नाराज़ है जिला परिसद सदस्य सुखलाल हेंबरम और मुखिया दुलारी ने बताया की उदघाटन की सूचना उन्हे भी नहीं दी गयी है लोगो से मिली जानकारी पर वे यहाँ पहुंचे है मुसाबनी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ बखला को भी इसकी जानकारी नहीं थी , जेएमएम के प्रखण्ड अध्यक्ष बाघराय मार्डी ने कहा की डॉ बाखला के अनुसार 18 अक्तूबर तक इसे चालू किया जाना है ।