जमशेदपुर।
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक के पास स्थित संजय सदभावना बाजार से बीते ने रात चोरो ने ताला तोड़ कर लाखो रुपया की समान चोरी कर ली गई। वही चोरी की सुचना पर स्थानिय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वही अगल बगल के दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देखा जा रहा है।
दरअसल दुकानदारो ने सयुक्त रुप सें बताया कि आज सुबह जानकारी हुई कि सजंय सदभावना मार्केट स्थित पांच दुकानो का ताला टुटा हुआ है। उसी सुचना पर पहुचां तो सही पाया। मार्केट का पांच दुकानो का शटर का का ताला टुटा पड़ा था। कितना का समान की चोरी की गई। उसका आकलन कर मुश्किल है। चोरो ने इस घटना को अंजान रात के दो बजे से तीन बजे के बीच दिया होगा।दुकानदारो ने कहा कि इस जगह में शाम होते ही अड्डाबाजी शुरु हो जाती है। कई अपरिचीत टाईप के चेहरे भी यहां देखे जाते है। इसकी शिकायत भी कई बार पुलिस को की गई । लेकिन कार्रवाई नही हो पाया है।
Comments are closed.