जमशेदपुर।
शहरी क्षेत्र के बाद अब सीसीटीवी कैमरा जिला पुलिय ग्रामीण क्षेत्रो के चौक चौराहो में लगाया जाएगा। ताकि अपराधियो पकड़ने मे पुलिस को सफलता मिल सके। इसी क्रम में जिला पुलिस गोविदपुर ईलाके के तीन स्थानो मे सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है।
इस सबंघ में स्थानिय पार्षद सुनीता साह ने बताया कि गोविदपुर मे बढती अपराघिक घटनाओ को देखते हुए इस क्षेत्र के मुखिया के साथ हमारे नेतृत्व एक टीम सिटी एस पी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हमलोगो मे अन्ना चौक और चांदनी चौक में सी सीटीवी लगाने की मांग से सबंधित एक ज्ञापन सौपा। हमारे ज्ञापन पढने के बाद उन्होने कहा कि जिला पुलिस गोविंदपुर मे तीन स्थानो में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थान का चयन किया है। उन्होने कहा गोविदपुर के अन्ना चौक, चांदनी चौक के अलावे रेलवे फाटक के पास कैमरा लगाने की योजना है।
Comments are closed.