कहा बेहतर तरीके से कार्य कर रहा महिला थाना व महिला कोषांग
जमशेदपुरः कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी आरके धान ने शुक्रवार को साकची स्थित महिला थाना व महिला कोषांग का निरीक्षण किया तथा थाना व कोषांग के कार्यों पर अपनी संतुष्टि जतायी. साथ ही बेहतर कार्य के लिए सराहना भा की. निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली. साथ ही महिला अपराध नियंत्रण पर कैसे अंकुश लगाया जाये, इस संबंध में महिला थाना की पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. साथ ङी महिला यूनिक नंबर वाला महिला हेल्पलाइन जारी करने का निर्देश एसएसपी को दिया. जहां-जहां महिला कॉलेज हैं, महिला छात्रावास के अलावा हर उन जगहों पर जहां महिलाओं का आवागमन अधिक होता है, वहां-वहां यूनिक हेल्पलाइन नंबर को प्रदर्शित किया जाये. इस मौके पर एसएसपी एसवी होमकर, सिटी एसपी चंदन कुमार झा, महिला थाना की प्रभारी, सुषमा कुजूर, डीएसपी अनिमेष नैथानी समेत जिले के कई आला अधिकारी मौजूद थे.
Comments are closed.