कॉमन का असर जमशेदपुर मे


जमशेदपुर।
पिछले 48 घंटे से हो रहे रुक रुक के हो रहे बारिश के काऱण शहर का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाडी से आए चक्रवती तुफान के काऱण ये बारिश हो रही है। और ये अगले 24 घंटे तक रहने की सभावना हैं।इस दौरान गरज के साथ बारिश भी होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार शहर मे 36.0 मि मी बारिश हुई। वही लगातार हो रहे बारिश के काऱण शहर के कई स्थानो मे जल जमाव हो गया।इस कारण लोगो को काफी परेशानी हो रही है ।
वही बारिश के कारण हावड़ा को जानेवाली कई ट्रेनो के परिचालन मे असर पड़ा है। बताया जाता है कि हावडा स्टेशन के प्लेटफार्म मे पानी जमा हो जाने के कारण कई ट्रेनो को रिश्डूयल करके चलाया जा रहा है।इस सदर्भ मे टाटानगर स्टेशन प्रबंधक मलय मल्लिक ने बताया कि हावड़ा से आनेवाली इस्पात एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे लेट पहुंची। और हावड़ा से मुंबई जानेवाली गीताजंली एक्सप्रेस को रिश्डयुल करके चलाया जा रहा हैं।