जमशेदपुर-कॉग्रेस की संगठात्मक बैठक संपन्न, लिया गया कई निर्णय

93
AD POST

जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष बिजय खां के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय रविवार को जिला के वरीय नेता व प्रदेश पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, इंटक नेता, युवा कांग्रेस, ओ बी सी सेल, अल्पसंख्यक विभाग, एन एस यु आई के साथ संगठनात्मक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार आयोजित हुई।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन करने, प्रत्येक प्रखण्ड क्षेत्र मे प्रति माह एक समस्या समाधान को लेकर आंदोलन में धरना -प्रदर्शन- मांग पत्र- वृद्धावस्था पेंशन जैसे सामाजिक मुद्दों को उठाने का कार्य, बुथ पर कार्यकर्ताओं को चिन्हीत करने, प्रत्येक बुथ क्षेत्र में पाँच-पॉच कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा लगाने के कार्य को सुनिश्चित करना, प्रत्येक पचास बुथ पर सम्मेलन का आयोजन वि स क्षेत्रवार आयोजन करने, अनुशासन भंग करने वाले सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने,  सम्बन्धी प्रस्ताव संगठनात्मक बैठक में सर्व सम्मति से पारित किया गया।नेताओं ने बैठक मे अपने संगठनात्मक विचार बारी बारी से जिला अध्यक्ष के समक्ष रखा। बैठक में उक्त सभी बिषयों को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने को कहा गया है। सभी बिषयों को सम्पादित कराने हेतु उक्त दिशा निर्देश प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने विगत दिनों आयोजित जिला अध्यक्षो के बैठक में दिया।
बैठक में रवीन्द्र कु० झा उर्फ नट्टू झा, एस आर ए रिजवी छब्बन, रघुनाथ पांडेय, चन्द्रभान सिंह, बलदेव सिंह, राकेश तिवारी , बिजय यादव, अखिलेश सिंह यादव, रेयाज खान, परविंदर सिंह, सुबोध सरदार, परितोष सिंह, उषा यादव, उषा सिंह, संजीव रंजन, ऋषि मिश्रा, कमलेश पांडेय, सैयद जबीउल्ला, मो शब्बीर लालबाबु,, संजय यादव, राकेश साहू, संजय झा, सुरेन्द्र शर्मा, अमर कुमार मिश्रा, अभिजीत सिंह, बिजय सिन्हा, एहसास अहमद सिराजी, तनवीर खान, नौशाद, एस के सिंह, पूजा सिंह, आमिर सोहेल, सतीश सरदार, अभय सिंह, शेख सफीर अलि, गायत्री दास, सुदर्शन तिवारी, अमरजीत सिंह, रामाकान्त करूवा, नन्दलाल सिंह, सनातन भकत, साकिर खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी, पी एन झा, लड्डू पाण्डेय, संजय घोष, रियाजुद्दीन खान, संतोष पाल, संजय सिंह आजाद की भूमिका सराहनीय रही।धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह आजाद जिला उपाध्यक्ष ने किया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More