जमशेदपुर के 6 विधानसभा मे 5 में भाजपा गठबंधन,1 मे जे एम एम का कब्जा

93
AD POST

 

बन्ना.रामदास ,हारे

सरयू ,रघुवर ,मेनका,कुणाल , रामचन्द्र सहीस जीते

 

 

संवाददाता,जमशेदपुर,23 दिसबंर

 

जमशेदपुर के 6 विधानसभा सीटो के मतगणना समाप्त होने के बाध भाजपा गठबंधन ने 5 सीट पर जीत हासिल करने में काबयाब रही . वही एक सीट पर जे एम एम  विजय हासिल करने में कामयाब रही ।जमशेदपुर के तत्कालिन मंत्री बन्ना गुप्ता  अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास .सरयू राय ,रामदास सोरेन ,रामचन्द्र सहीस के प्रतिष्ठा दाँव पर लगी रही।

AD POST

जमशेदपुर के पुर्वी से भाजपा के राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष  रघुवर दास ने 70157 मतो से जीत कर इस सीट पर पुन कब्जा जमाया । उन्हे 103418 मत प्राप्त हुए जबकि दुसरे नम्बर पर कॉग्रेस के आनन्द बिहारी दुबे  33261 मत लेकर संतुष्ठ रहना पङा जबकि  तीसरा स्थान में जे वी एम के अभय सिह रहें।

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा के वरीय नेता सरयू राय ने वर्तमान सरकार  के मंत्री  और कॉग्रेस के विधायक बन्ना गुप्ता को हराने मे सफल रहे ।

बहारागोङा विधान सभा क्षेत्र से 57963 मत लाकर जे एम एम के  कुणाल षांडगी ने भाजपा के दिनेशा नन्द गोस्वामी को हराने मे सफल रहे. भाजपा के दिनेशा नन्द गोस्वामी नें  42598 ही मत प्राप्त हुए।

जबकि घाटशिला में लगातार तीसरे बार भाजपा के टिकट पर अपना किस्मत  अजमा रहे लक्ष्मण टुडू  इस बार  उनके किस्मत का ताला आखिक खुल ही गया । वे 6385 मतो से जीत कर इस सीट पर  कब्जा जमाया । उन्होने  जे एम एण के  वर्तमान विधायक  रामदास सोरेन को हराने मे सफल रहे । उन्हे  52466 मत मिले जबकि  जे एम एम के रामदास सोरेन को 46081 मत मिले।

पोटका सीट पर एक बार फिर  भाजपा की मेनका सरदार  ने सफलता पाई है ।उन्होने जे एम एम के संजीव सरदार को हराया.

जबकि जुगसलाई विधानसभा सीट  पर आजसू के रामचन्द्र सहीस ने अपना कब्जा बकरार ऱखा ।उन्होने जे एम एम मंगल कालिंदी को हराया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:09