top post ad

जमशेदपुर के घाटशिला के अविनाश गुप्ता मौत का मामला सी आई डी ने जाँच शुरु की

68
AD POST

 

 

संवाददाता.जमशेदपुर,31 दिसबंर,

जमशेदपुर के घाटशिला के दाहीगोड़ा निवासी मुरारी साहु के बेटे अविनाश गुप्ता के मौत की गुत्थी लगभग 4 महीने के बाद भी अनसुलझी है. हालांकि पिछले दिनों एसएसपी ने इलेक्शन के बाद मामले का सुपरविजन कराने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस मामले में भी कुछ नहीं हो सका है. अब क्राइम इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) इस मामले में रुची लेते दिख रही है और अब सीआईडी द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

 

सीआईडी ने परिवार वालो  से ली सारी जानकारी

दो दिन पहले ही सीआईडी ने अविनाश गुप्ता के  परिवार वालो से संर्पक  किया था और उन्हें सभी कागजात के साथ बिष्टुपुर थाना एरिया स्थित सीआईडी ऑफिस में बुलाया गया था. इसके बाद बुधवार को अविनाश गुप्ता के पिता, मां व बहन ने सीआईडी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह से मुलाकात कर उन्हें घटना से संबंधित सारी जानकारी के साथ ही कई डॉक्यूमेंट्स भी उपब्ध करवाया .

 

Local AD

डीजीपी को भी दी थी मामले की जानकारी

अविनाश गुप्ता के परिवार के लोगो  ने रांची जाकर डीजीपी के साथ ही अन्य सीनियर ऑफिशियल्स से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी थी. इस घटना की शिकायत पत्र प्रधानमंत्री कार्यलय  को भी भेजी गई है. इसके बाद सीआईडी द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अविनाश गुप्ता की बहन पूनम साहू ने बताया कि वे लोग पिछले 4 महीने से न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है. आरोपी के घर में शव मिलने व नामजद एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार नहीं की है.

 

लव अफेयर में हुई थी हत्या

गौरतलब है  कि दाहीगोड़ा निवासी अविनाश गुप्ता का धालभूमगढ़ के बिजनेसमैन ओमप्रकाश चावला की बेटी के साथ लव अफेयर चल रहा था. दोनों के बीच मोबाइल मैसेज व लव लेटर का भी एक्सचेंज होता था. इस बीच 20 अगस्त की रात चावला के घर में ही उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी लोगों को 21 अगस्त की सुबह हुई. पुलिस को भी चावला फैमिली ने इंफॉर्म नहीं किया बल्कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थी.

 

जांच के लिए बनी है टीम

इस संबंध में सीआईडी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देनी है. जानकारी के मुताबिक घटना की जांच के लिए सीआईडी ऑफिसर्स की एक टीएम बनायी गई है. इस टीम में सरायकेला व चाईबासा सीआईडी के इंस्पेक्टर्स को भी शामिल किया गया है.

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More