जमशेदपुर-काशिदा पंचायत से जिले में हुई ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत।

66

जमशेदपुर।

उपायुक्त  अमित कुमार ने घाटशिला प्रखण्ड के काशिदा पंचायत में ऊपर पाउड़ा गांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। यह अभियान जिला जल स्वच्छता समिति पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर चलाया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त श्री कुमार ने राजकीय आवासीय विद्यालय का स्वच्छता के संबंध में निरीक्षण किया तत्पश्चात वे बच्चों के साथ स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली के साथ ऊपर पावड़ा ग्राम में पहुचे जहां उन्होंने शौचालय के निर्माण हेतु लाभुक के घर में गðा खोदो अभियान चलाया, जिसके तहत एक लाभुक के पूरे गðे को उपायुक्त श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सूरज कुमार एवं वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा खोदा गया। तत्पश्चात उन्होंने उक्त ग्राम में सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान भी चलाया। इस अवसर पर श्री कुमार ने ग्राम वासियों के साथ चैपाल में बैठकर स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी तथा वहां चैपाल में बैठी महिलाओं से शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी भी प्राप्त किया।

उपायुक्त श्री कुमार ने सभा स्थल पर मौजूद जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यहा पर मौजूद लोगों को देख कर प्रतीत होता है कि आप सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए जन समूह एवं जन सहभागिता की आवश्यकता होती है, इस लिए आप सभी से अनुरोध होगा कि आप इस कार्यक्रम से जुड़े तथा स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाये इसके लिए सरकार और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण कराना ही सफल कार्य नही है बल्कि इसका उपयोग भी करना अनिवार्य है। श्री कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि अगर आप थोड़ी भी हिम्मत दिखाएं तो यह अभियान जरूर पूर्ण होगा। श्री कुमार ने कहा कि डब्लूएचओ की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि कुपोषण के कारण बच्चों की मृत्यु हो जाती है, जिसके लिए एक कारण यह भी बताया गया है कि खुले में शौच के कारण भी कुपोषण फैलता है। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चे को जो पौष्टिक खाना खिलाते है, परन्तु गंदगी के कारण बच्चों को शरीर में जो पोषक तत्व मिलना चाहिए वह नही मिल पाता है।

श्री कुमार ने कहा कि शौचालय आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमे स्वच्छ समाज का निर्माण करना है तो हर घर में शौचालय का होना भी जरूरी है। उपायुक्त श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि जो लोग शौचालय का निर्माण स्वयं करना चाहते है करा लें उसकी राशि चेक द्वारा सभी संबंधित लाभुको उपलब्ध करा दिया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले को 2018 में खुले में शौच से मुक्त किया जाना है यह तभी सम्भव है जब हम सभी इसमें मिलकर सहयोग करेगें। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों ने बच्चों के लिए एक नारा दिया है जिद करो शौचालय की जिससे कि बच्चे अपने घर में शौचालय बनाने हेतु अपने अभिभावकों को इस ओर ध्यान आकर्षित करे। श्री कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लाभुकों को 12 हजार रूपए सहायता राशि देती है अगर आप उस शौचालय को और सुन्दर बनाने चाहते है तो अपनी राशि मिलाकर शौचालय का निर्माण करा सकते है। इस अवसर श्री कुमार ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी आमलोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।

श्री कुमार ने कहा कि वैसे लोग जिनके पास शौचालय है फिर भी बाहर जाकर खुले में शौच करते है उन पर नजर रखने के लिए बाल समिति एवं महिला समिति का गठन किया गया है।

इस अवसर पर विश्व बैंक के प्रतिनिधि श्री रघु कुमार ने कहा कि शौचालय का निर्माण करने के उपरान्त यह आवश्यक है कि आप सभी डिटर्जेंट से कपड़ा धोने के उपरान्त उस पानी को अपने शौचालय की सफाई में इस्तेमाल ना करे, क्योकि इससे बैकटीरिया मर जाती है जो इस तरह के बने शौचालय के लिए हानिकारक है।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सूरज कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, आईटीडीए निदेशक श्री बी महेश्वरी, एनआरईपी निदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा, योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, विश्व बैंक के प्रतिनिधि श्री रघु कुमार, विशेष पदाधिकारी मानगो श्री संजय कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद सदस्य श्रीमती दिव्यानी मूर्मू, ग्राम के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा काफी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More