जमशेदपुर।


जमशेदपुर पश्छिम के विधायक सह मंत्री सरयू राय ने कहा कि केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ को कार्यकर्ता सीधे जनता पहुँचाये। वे अपने विघानसभा क्षेत्र के मंण्डल अध्यक्षो और कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे।इस बैठक का आयोजन साकची स्थित पंण्डित दीन दयाल भवन में किया गया था.उन्होने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओ अपने पैसे से गरीब लोगो को प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना स्कीम का लाभ प्रदान पहुँचाये।इसेक लिए जगह जगह कैम्प लगाकर कैप लगा कर ऐसे लोगो को चिह्मीत करे और उन्हे जागरुक कर इस योजमा का जानकारी दे और बैक एंकाउट खोलवाये।
इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मंत्री के पास जनता की कई समस्या को भी रखा ।जिसे मंत्री ने ध्यान पूर्वक सुना और उन कार्यकर्ताओ को अश्वासन भी दिया।