जमशेदपुर ।
कांड्रा में हवाई अड्डा नहीं बनेगा। जमशेदपुर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को बिष्टूपुर स्थित चेंबर भवन में प्रेसवार्ता कर यह कहा है। उन्होंने कहा कि कांडा में हवाई अड्डा नहीं बनने का मुख्य कारण वहां जमीन नहीं मिलना है। सांसद के अनुसार जमशेदपुर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए अब दो विकल्प पर राज्य एवं केंद्र सरकार विचार कर रही है ताकि चाईबासा एवं चक्रधरपुर समेत ओड़िशा एवं पश्चिम बंगाल को जोड़ सके। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने विभाग से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। सांसद ने बताया कि कोलकाता और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। टाटा स्टील ने इसके लिए हामी भर दी है। राज मंत्री जयंत सिन्हा भी जमशेदपुर की मांग पर गंभीर है।
चाकुलिया या धालभुमगढ़ से उम्मीद- सांसद के अनुसार चाकुलिया या धालभुमगढ़ में हवाई अड्डा बनना है। धालभुमगढ़ में हवाई अड्डा के लिए जमीन मुद्दे पर जिला उपायुक्त से भी बात हुई थी। चाकुलिया पर भी सरकार ने रिपोर्ट मंगवाया है।
माइंस खुलने से बढ़ेगा रोजगार- सांसद ने कहा कि जिले में बंद पड़े माइंस के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा। केंद्र सरकार एचसीएल व यूसीआईएल खुलवाने पर काम कर रही है। सभी माइंस को 50 वर्षों के लीज पर देने की कार्रवाई केंद्र में शुरू है। नक्यूलीयर विभाग का सर्वे पहले हो चुका है। इससे मुसाबनी, घाटशिला, राखामाइंस, केंदाडीह व जादुगोड़ा के माइंस में जल्द ही काम शुरू होगा। जादुगोड़ा के निकट नया भंडार मिलने से भी नक्यूलीयर विभाग की सक्रियता बढ़ी है।
आज से शालीमार-जयपुर स्पेशल- भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सांसद की पहल पर 18 बोगियों की शालीमार-जयपुर एसी साप्ताहिक समर स्पेशल को रेलवे ट्रायल के रुप में तीन महीने के लिए चला रहा है। यात्री मिलने पर जयपुर की ट्रेन का परिचालन हमेशा के लिए होगा क्येांकि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को जयपुर ले जाने का आदेश अभी तक नहीं हुआ है। शालीमार-जयपुर एसी समर स्पेशल सोमवार रात 12 बजे और जयपुर-शालीमार गुरुवार शाम 7 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
बिहार का भी मुद्दा- सांसद के अनुसार बिहार के लिए टाटा पटना को बक्सर तक टाटा भागलपुर एक्सप्रेस और टाटा जयनगर एक्सप्रेस पर दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन विचार कर रहा है।
Comments are closed.