जमशेदपुर- कर्निवाल 2015 20 दिसबंर से

82
AD POST

जमशेदपुर:टाटा स्टील कंपनी के टीएसआरडीएस में आयोजित प्रेसवार्ता में कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन ने कहा कि जमशेदपुर फेस्ट 2015 के तहत कई तरह के कार्यक्रम कराये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोपाल मैदान में 20 दिसम्बर से जमशेदपुर कार्निवाल शुरू होगा. इस कार्यक्रम के तहत गोपाल मैदान में 19 दिसम्बर को जमशेदपुर कार्निवाल के उपलक्ष्य में जीएपीओ, वॉलीवुड तडक़ा, टैलेंट ऑफ जमशेदपुर, एनटीटीएफ बैंड की कार्यक्रम होगा. 19 और 20 दिसम्बर को मास्टर चेफ होगा. 20 दिसम्बर से जमशेदपुर कानिर्वाल के लिए दोपहर दो बजे से जुबिली पार्क स्थित जे एन टाटा की मूर्ति के सामने से कार्निवाल परेड निकलेगी जो सेंटर फॉर एक्सीलेंस, बेल्डीह क्लब के रास्तेे से होते हुए गोपाल मैदान तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर की शाम डांस फेस्ट, 21 को सा रे गा मा, 22 को कलर्स ऑफ इंडिया, इथनिक, फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. 23 दिसम्बर को हैदराबाद के आदिल हुसैनी द्वारा सुफी वॉलीवुड का आयोजन किया जाएगा. 24 को क्लास ऑफ बैंंड होगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर फैस्ट के तहत सीएस एरिया स्थित राइफल क्लब में 25 से 27 दिसम्बर तक राइफल शूटिंग, नौ और दस जनवरी को जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में डॉग शो, 15 से 17 जनवरी तक बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में स्टील सिटी गोल्फ और 20 दिसम्बर को कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में वार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई राज्यों के किसान जुटते हैं. उन्हें कृषि संबंधि जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहा कि इस वर्ष कार्निवाल को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है कई तरह के कार्यक्रमों को जोड़ा गया है. 20 से 24 दिसम्बर तक गोपाल मैदान में कई संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन के रॉनी डिकोस्टा ने कहा कि अलग-अलग होटलों द्वारा करीब 20 स्टॉल लगाए जायेंगे जिसमें कम से कम दर पर लोगों को तरह-तरह क खाने के आइटम उपलब्ध करायें जाएंगे. अर्बन सर्विसेज के हेड गोविन्द माधव शरण ने कहा कि इस वर्ष जमशेदपुर कार्निवाल में फैशन शो, इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल को जोड़ा गया है. पिछले वर्ष हुए कार्यक्रम में नेशनल फूड ही उपलब्ध कराये गए थे. चीफ सीएसआर बिरेन भुट्टा ने कहा कि कार्निवाल में डांस फेस्ट का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में अधिक से बच्चों की एंट्री होने के कारण स्कूलों में ऑडिशन लिया जा रहा है. चयनित बच्चों को डांस फेस्ट में भेजा जाएगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More