ओलावृष्टि से प्रभावित परिवार को मुआवजा को लेकर विधायक मिले उपायूक्त से


जमशेदपुर।
विगत 7 अप्रैल को हुए भी आंधी –तुफान में पिङीत परिवारो को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को उपायूक्त कार्यालय में जुगसलाई विधायक रामचन्द्र सहिस पहुँचे ।इस दौरान उपायूक्त को एक ज्ञापन भी सौपा गया।ज्ञापन के माध्यम से पिङीत परिवारो को मुआवजा दिलाने की मांग की।
इस संर्दभ में विधायक रामचन्द्र सहिस ने कहा कि दो दिन पुर्व जमशेदपुर आस-पास क्षेत्रो में जमकर बारिश हुई थी .जिसका सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रो में पङा.ग्रामीणो के घरो के साथ साथ उनके फसल को काफी नुकसान हुआ।उन्होने कहा कि इस सर्दभ में हमलोगो को उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में खुद देख रहे है।