
जमशेदपुर ।

जिले के कुछ मासिक पत्र- पत्रिकाओं को हुल दिवस का विज्ञापन नहीं मिलने की बात पर आज एसोसिएशन की प्रदेश कमिटी ने रांची जा कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के पास अपना विरोध जताया। एसोसिएशन के इस विरोध को सही पाते हुए निदेशक राजीव लोचन बख्शी ने हुल दिवस के विज्ञापन से वंचित तमाम पत्रिकाओं को भी इस विज्ञापन को जारी करने का आश्वासन एसोसिएशन को दिया। आज रांची में उनसे मिलने वालों में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध कुमार वाजपेयी, महासचिव श्रीनिवास सुमन, प्रवक्ता प्रीतम सिंह भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मो. सईद, कोल्हान सचिव मो.अख़लाक़ आदि शामिल थे।
Comments are closed.