आज अस्पताल परिसर में दो अज्ञात शव पाए जाने का मामला
संवाददाता,जमशेदपुर,05 मार्च
जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल मे एक अज्ञात शव के दोनो आँख को चुहो के द्वारा कुतरने का मामला प्रकाश मे आया है .वैसे अभी कुछ दिन पुर्व ही चुहो ने एक शव को कुतरा था।
अस्पताल परिसर के कार पार्किग मे पङा शव
गुरुवार की सूबह एम जी एम अस्पताल के डाक्टरो के कार पार्किंग क्षेत्र मे दो शव पचास मीटर पर देखे जाने पुरे अस्पताल मे हङकंप मच गया . अस्पताल परिसर मे मौजुद कुछ लोगो ने इसकी सुचना साकची थाना को दी .पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि दोनो व्यक्ति की मौत हो चुकी है । और एक शव के आँख को चुहो के द्वारा बूरी तरह कुतरा जा चुका है ।पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।पुलिस के अनूसार दोनो युवक की पहचान अभी तक नही हो चुकी है .दोनो की मौत के मामले जाँच पङताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
Comments are closed.