डायन हत्या या जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है

संवाददाता
जमशेदपुरःपोटका प्रखंड के पोटका थाना अंतर्गत सोहदा गांव के बांसिला गांव के खाड़गु टोला में रविवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतकों में निमाई हांसदा (52), देलही हांसदा(45) दोनों पति-पत्नी व सोनिया हांसदा(72) ये निमाई की मां. तीनों की हत्या तेज हथियार से गला रेत कर की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. इतन ही नहीं अपराधियों ने इसी घर में मौजूद एक अन्य सख्स 22 वर्षीय युवक माखन हांसदा के आंखों में मिर्च डाल कर घर से करीब दो सौ मीटर दूर पेड़ पर उलटा लटका दिया गया. साथ ही घर के सामने पुआल के ढेर, मोटरसाइकिल व साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के संबंध में कुछ कहने से बचते दिखे. हालांकि कुछ लोगों के अनुसार यह हत्याकांड डायन-वैसाही या जायदाद को लेकर किया जाना बताया जा रहा है. मौके पर मृतक के भाई मालदे हांसदा ने बताया कि वह रविवार को कुमीर मुड़ी व इंचड़ा गया था और सुबह लौटने पर उसे इसकी जानकारी मिली. साथ ही उसने बताया कि उसका किसी से लड़ाई अथवा दुश्मनी नहीं है. मौके पर पहुंची मुखिया सालमा बेसरा ने बताया कि उसे सुबह इस हत्याकांड की जानकारी मिली. वे सुबह से हीं यहां हैं, लेकिन अब तक इसका सुराग नहीं मिला है. उधर एसपी अभियान शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने बताया कि बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा. हर पहलु पर अनुसंधान जारी है. डायन हत्या या जमीन-जायदाद के कारण इसकी सभी पहलुओं पर गंभीरता से अनुसंधान किया जा रहा है. चूंकि हत्यारों ने कोई सुराग नहीं छोड़ा है, इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. एसपी ग्रामीण से जब इस मामले में पूछा गया, तो उन्होंने भी जांच की बात कही. मौके पर एडीएम बाल कृष्ण मुंडा, पोटका सीओ संजय पांडे आदि पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा नुकसान व अन्य चीजों का जायजा लिया.