उपायुक्त की अध्यक्षता में बना एक्शन प्लान


संवाददाता
जमशेदपुरः आगामी एक जून से तीस जून तक जिले में पोषण माह मनाया जायेगा. इस दौरान विटामिन ए, अलवेंडाजोल, कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उपचार किया जायेगा. इसे सफल बनाने के लिए बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सिविल सर्जन के अलावा टीएसडब्ल्यू के पदाधिकारी, सीडीपीओ, एमओआइटी तथा डॉक्टर्स उपस्थित थे. बैठक में इसे सफल बनाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया. इसके तहत गर्भवती महिलाओं को आयरन टैबलेट की गोलियां भी प्रदान की जायेगी.
एनआरएचएम की समीक्षा की गयी
पिछले साल एनआरएचएम के तहत जो कार्य किये गये, उसके तहत समीक्षा की गयी तथा जो क्षेत्र पिछड़ा गया है, स्पष्टीकरण मांगते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.