समाज के प्रति हमें जिम्मेदार बनाता है स्काउटिंग: नरेश
जमशेदपुर।
पोटका के टांगराई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आज भारत स्काउटस एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने विद्यालय के स्काउटस यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को स्काउटिंग के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग हमें स्मार्ट और अनुशासित बनाता है। समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का मोटो है सदैव तैयार रहें। इसका अर्थ है कि मानसिक, शारीरिक व नैतिक रुप से सदैव तैयार रहें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने किया। इसके बाद स्मृति स्वरुप जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान उज्ज्वल मंडल, तैलब मुर्मू, अमल दीक्षित, संजीत घोश ,राजेन्द्र सिंह मुंडा, सनत मंडल,सुमिता मुंडा, विष्वजीत सरदार,बालेश्वर सरदार आदि उपस्थित थे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि 25 अगस्त से 28 अगस्त तक विद्यालय परिसर में प्रथम सोपान एवं दितीय सोपान के लिए कैंप लगाया जायेगा। मालूम हो कि उत्क्रमित मघ्य विद्यालय, टांगराईन पोटका का एकमात्र सरकारी विद्यालय , जहां स्काउटिंग होती है।
Next Post
Comments are closed.