उज्ज्वला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विशेष पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ
जमशेदपुर। बागुनहातु स्थित एचपी गैस एजेंसी परिसर में आयोजित उज्ज्वला दिवस कार्यक्रम के तहत उज्ज्वला पंचायत का आयोजन किया गया। आयोजन का विधिवत शुभारम्भ जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मौजूद लगभग एक सैकड़ा गृहणियों को जानकारी दी गयी कि अब उज्ज्वला योजना के लाभुकों की पात्रता का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब 7 विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को गैस कनेक्शन, सिलिंडर और चूल्हा इस योजना के तहत दिया जा सकेगा। अब इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना , अन्त्योदय अन्न योजना, बनवासी तथा अति पिछड़े वर्ग की पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन विभिन्न गैस कम्पनियों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान एक महिला रविवारी देवी को सिलिंडर और चूल्हा सौंप कर विशेष पदाधिकारी ने वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर एजेंसी की संचालिका श्री मती कुमुद पांडेय, एजेंसी के कर्मचारी गण, लाभुक गण तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Comments are closed.