16 फरवरी से जमशेदपुर में
जमशेदपुर 15फरवरी
टाटा स्टील 16-23 फरवरी 2015 तक कीनन स्टेडियम में आल इंडिया क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रही है। चैम्पियनशिप में कुल 170 खिलाड़ी तथा अधिकारी भाग लेंगे।
चैम्पियनशिप में 10 स्टील प्लांट की टीमें भाग ले रही हैं
– दुर्गापुर स्टील प्लांट
टाटा स्टील
विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (आरआईएनएल)
राउरकेला स्टील प्लांट
भिलाई स्टील प्लांट
इंडियन स्टील प्लांट
बोकारो स्टील लिमिटेड
जिंदल स्टील प्लांट
बरेली अलाॅय स्टील प्लांट
दुर्गापुर और सालेम स्टील प्लांट।
इस चैम्पियनशिप में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी और राजेश चैहान क्रमशः टाटा स्टील और भिलाई स्टील प्लांट की ओर से भाग ले रहे हैं। कल शाम तक सभी टीमें यहां पहुंच जाएंगी। सभी मैच टी 20 के बीसीसीआई नियम के अनुसार खेले जाएंगे। मैच कीनन स्टेडियम में खेले जाएंगे
टाटा स्टील काॅर्पोरेट सर्विसेज चीफ रितुराज सिन्हा 16 फरवरी को सुबह 8ः15 बजे कीनन स्टेडियम में मुख्य अतिथि इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन करेंगे। टाटा स्टील स्पोट्स हेड चाल्र्स बोरोमियोर्, को इस चैम्पियनशिप का आयोजक सचिव तथा अलाॅय स्टील प्लांट, दुर्गापुर के कमलेंदु मिश्रा को पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया है।
पहला मैच: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरा मैच: दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
दोनों सेमी फाइनल 22 फरवरी 2015 को और फाइनल 23 फरवरी 2015 को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
उपरोक्त चैम्पियनशिप के सभी मैच जेएससीए के योग्यताधारी अंपायरों की निगरानी में खेले जाएंगे।
उद्घाटन मैच राउरकेला स्टील प्लांट और आरआईएनएल/वीएसपी टीम के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
Comments are closed.