जमशेदपुर, 10 सितंबरः स्मार्ट फोन की दुनिया ने हमारी सोच से इतर हमारी मुट्ठी में सुविधाओं की भरमार लगा दी है। सुविधाओं की इस श्रृंखला में हर रोज एक नयी कड़ी जुड़ जाती है। इसी क्रम में स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी की बी टेक (कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग) फाइनल ईयर की दो छात्राओं- पिंकी कुमारी और दिव्या आकंाक्षा ने मौलिक तौर पर एक ऐसा यूटिलिटी साॅफ्टवेयर विकसित किया है जिसके जरिये मोबाइल उपभोक्ता आवाज को स्क्रीन पर लिखावट में बदलकर उस लिखित संदेश को एस एम एस भेजने में इस्तेमाल कर सकता है। पिंकी और दिव्या का स्पीच टू टेक्स्ट कन्वर्टर फाॅर एस एम एस एप्लीकेशन प्रोजक्ट स्मार्ट फोन में पहले से मौजूद इस तरह के एप्लीकेशन के समतुल्य किन्तु मौलिक है। यहाँ आवाज को सीधे ष्सेंड मेसेजष् स्क्रीन पर टेक्स्ट में बदल कर अगले क्लिक पर मेसेज भेजा जा सकता है।
पिंकी और दिव्या ने बताया कि एण्ड्राॅयड साॅफ्टवेयर और एक्लिप्स जूनो की मदद से उन्होंने जावा लैंग्वेज में इस एप्लीकेशन की कोडिंग की है और डिजाइनिंग एक्स एम एल में की है। प्रोजेक्ट गाइड प्रो0 मंजीत सिंह हैं। काॅलेज के चेयरमैन श्री बिंदा सिंह और निदेशक डाॅ0 एम पी सिंह ने इस उŸाम कोटि के प्रोजेक्ट के लिए छात्राओं को बधाई दी।