अब ठगी के मामले मे अनुसंधान मे आएगी तेज़ी

जमशेदपुर।
बढ़ते आर्थिक अपराध की घटनाओ पर राज्य सरकार काफी गंभीर है एवं इन सबों मे किस प्रकार अनुसंधान किया जाए जिससे की इन सब घटनाओ मे कमी आए एवं इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है मुसाबनी के डीएसपी अजित विमल ने 13 दिनो का आर्थिक अपराध को लेकर प्रशिक्षण ले कर हजारीबाग से शनिवार को लौटे एवं उन्होने बताया की , चिटफंड कंपनियो , फर्जी बेंकिंग कंपनियो , एटीएम मे फर्जी वाडा , एवं मोबाइल मे मेसेज द्वारा ठगी घोटालेबाजी जीतने भी आर्थिक अपराध है उनका अनुसंधान का प्रशिक्षण हजारीबाग मे मिला जिसमे इन अपराधो का नियंत्रण और अनुसंधान का प्रशिक्षण मिला