जमशेदपुर।
सीजन4 के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पदार्पण कर रही जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को जेआरडी टाटास्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले घरेलू मैच में दो बार की चैम्पियन एटीके को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। जमशेदपुर एफसी को लगभग 24 हजार समर्थकों की मौजूदगी में इस लीग में अपना जीत और गोल का खाता नहीं खोल सका, लेकिन दो बारमौजूदा विजेता को अंक बांटने पर मजबूर करते हुए उसने एक लिहाज से मनोवैज्ञानिक जीत दर्ज की। जमशेदपुर एफसी का यह तीसरा मैच था।इससे पहले उसने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और केरला ब्लास्टर्स को उन्हीं के घर में बराबरी पर रोका था। जमशेदपुर एफसी आज के ड्रॉ के बादतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
Comments are closed.