जमशेदपुर।
राज्य के राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से हुए मौत के बाद पूरे राज्य भर में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आबकारी विभाग सतर्क हो गई है।
वही अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा कई जिले मे कई जगहों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के विभीन्न स्थानो मे छापामारी के दौरान विभाग के द्वारा 6 लोगो की गिरफ्तारी की गई हैं। वही सैकड़ो लीटर शऱाब को बहाया गया है। सीतारामडेरा इलाके में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया ।इस संबंध में आबकारी विभाग के इस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि विभाग ने आज भी कई जगहो पर छापामारी अभियान चलाया है। इस अभियान में अलग अलग स्थानों से 6 लोगो की गिरफ्तारी हुई है। और सेकड़ो लीटर शराब को बहाया गया हैं। उन्होने कहा कि इसी प्रकार विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा इलाके में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को जब किया है इसमें खास बात यह है कि सभी शराब की बोतलों में हरियाणा राज्य के टैग लगे हुए हैं यानी यह सभी बोतलें सिर्फ हरियाणा राज्य में ही बेची जा सकती है। उन्होने कहा कि विभाग के अनुसार इन शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है । उन्होने कहा कि लगातार यह अभियान जारी रखा जाएगा ।
Comments are closed.