जमशेदपुर।


राज्य के मुख्यमंत्री ऱधुवर दास ने एक बार फिर दावा किया कि अगमी 10 वर्षो मे झारखंड राज्य देश का सबसे विकसीत राज्य होगा। वे जमशेदपुर के बागबेड़ा मे पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंयती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आने वाले वर्षो मे यह राज्य सदृढ राज्य होगा। उन्होने कहा कि सरकार की य़ोजना है कि 2022 तक राज्य के सभी लोगो के पास अपना घर हो।इसके पर सरकार ने काम करना शुरु कर दिया है।अब यहां पर कोई बेघर नही रहेगे। उन्होने कहा कि अब राज्य मे कानून राज्य चलेगा। कोई भी कानून से खिलवाड़ करेगा । सरकार उसे बर्दान्हश्त नही करेगी।
उन्होने कहा पार्टी के कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि वे गरीब तबके को लोग जो चिह्वीत करे और उन्हे व्यारपार करने के लिए प्रेरित करे और बैको से लॉन दिलवाये । उन्होने कहा कि राज्य सरकार यहां की जनता के प्रति सुरक्षा के प्रति जबाबदेह है इसके देखते हुए राज्य सरकार 11 अक्टूबर कोडरमा से सामुहिक बीमा योजना की ,शुरुआत की जाएगी। यह योजना राज्य के प्रत्येक जिलो मे वह के प्रभारी मंत्री के द्नारा शुरु किया जाएगा।
इस अवसर पर खाध आर्पूती संसदीय़ मंत्री सरयु राय के अलावे सासंद विधुत वरण महतो ,पोटका की विधायक मेनका सरदार भी उपस्थित थे।इस दौरान महिलाओ का महिला सुरक्षा योजना के तहत बीमा भी कराया गाया।
व्यवस्था से नाराज दिखे सी एम
बागबेड़ा मे पण्डित दीन दयाल जंयती समारोह मे शामिल होने वाले कार्यकर्ताओ को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही होने से सी एम नाराज हो गए। उन्होने मंच से ही एलान किया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस दौरान बीमार पड़ता है को वे अपना ईलाज कर खर्च जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद से ले सकते है। हुआ यू कि जहां सी एम का कार्यक्रम था वहा पर कार्यकर्ताओ या आने वाले लोगो के लिए कोई पण्डाल की कोई व्यवस्था नही थी प्रचण्ड घुप होने के कारण लोगो कुर्सी लेकर छाव पर चले गए और कई लोग वहां से उठकर घर चले गए । सी एम के सामने भीड़ न के बराबर थी।इस कारण मुख्यमत्री नाराज हो गए और उन्होने भड़ी सभा मे व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर दी।