जमशेदपुर।
कुख्यात अपराधी डॉन अखिलेश सिंह के गुरु विक्रम शर्मा को जमशेदपुर न्यायालय में पेश किया गया. जमशेदपुर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है, विक्रम शर्मा 10 वर्षों से फरार चल रहा था. और जेलर उमा शंकर पांडे हत्याकांड में विक्रम शर्मा का नाम आया था. अखिलेश सिंह को अपराध की दुनिया में लाने वाला विक्रम शर्मा ही है.
चार दिन पहले हुई थी गुरु की ग्रिरफ्तारी
4 दिन पहले विक्रम शर्मा की गिरफ्तारी देहरादून में हुई थी. देहरादून में विक्रम शर्मा नाम बदल कर रह रहा था. और रईसों की जिंदगी जी रहा था. विक्रम शर्मा ने अपराध की दुनिया से कमाए पैसे से दो फैक्ट्री और तीन माइनस का मालिक बन चुका है. इतना ही नहीं करोड़ो रुपए रियल एस्टेट में लगाया है. हलाकि जमशेदपुर पुलिस ने 5 दिनों के ट्रांजिट रिमांड की पेशकश की थी. लेकिन न्यायालय ने मात्र 3 दिनों का ट्रांजिट रिमांड दिया था. हलाकी समय पूरा होने पर आज घाघीडीह जेल विक्रम शर्मा को भेज दिया गया. उधर विक्रम शर्मा के न्यायालय में पेशी के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा, वही कुख्यात अपराधी डॉन अखिलेश सिंह का पाटनर भी है. आधा दर्जन से ज्यादा कंपनी में अखिलेश सिंह के साथ पार्टनरशिप में काम कर रहा है. भारत के साथ साथ नेपाल और विदेशों में भी विक्रम शर्मा और अखिलेश सिंह की कंपनी चल रही है. वही हर जगह विक्रम शर्मा अपना नाम बदलकर और हुलिया बदलकर नया कारोबार शुरु करता है.
Comments are closed.