संवाददाता,जमशेदपुर ,18 जनवरी
जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो से अंतराष्ट्रीय मैथली परिषद का प्रतिनिधी मंडल मिला ।टाटा –जयनगर सीधी ट्रेन चलाने को लेकर ज्ञापन सौपा। ये मांग कि गई अगर नई ट्रेन नही चलाने से दिक्कत है तो रेलवे पुरी जयनगर ट्रेन को बरास्त टाटानगर चलाये. य़ह ट्रेन चल जाने से मिथीला के रह रहे लाखो लोगो की काफी राहत मिलेगा।
इस संर्दभ मे अंतराष्ट्रीय मैथली परिषद को महासचिव प्रमोद झा ने कहा कि टाटानगर से जयनगर ट्रेन चलाने की मांग वर्षो से यहां के मैथील संगठनो के द्वारा किया जा रहा हैं।यहां के संगठनो ने यहां तक रेलवे से कहा था कि अगर टाटानगर –दरभंगा रेल सेवा सीधी नही दी जा सकती है तो कम से कम पुरी –जयनगर को भाया टाटानगर चलाया जाए।इससे भी यहां के लोगो को सीधा लाभ मिल जाएगा।इस संबध में रेलवे को पत्र भी लिखा गया था ।रेलवे ने इस मामले में सकारत्मक बाते भी कहींथी ।इस मामले को लेकर रेलवे अंतराष्ट्रीय मैथली परिषद का पत्र भी दिया था .लेकिन रेलवे ने एक बार फिर साजिश के तहत उस प्रोजक्ट को बंद कर दिया।
रेलवे मे रखगें बात- सांसद
जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि वे इस मामले में रेलवे के पास इस बात को रखेंगे कि ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।
ज्ञापन देने वालो में प्रमोद झा के अलावे .गंगा शर्मा.डॉ रविन्द्र कुमार चौधरी .श्रवण कुमार झा,पंकज कुमार झा,ममता झा,अमलेश झा. उत्तम लालझा मौजुद थे.
Comments are closed.