जमशेदपुर।

साकची से डिमना जा रही सुपर स्टार नामक बस पर छेड़खानी से तंग आकर एक छात्रा चिल्लाती रही। चालक और कंडक्टर से बस राेकने की गुहार लगाती रही। बस नहीं रुकी, तो छात्रा चलती बस से कूद गई। इस क्रम में वह घायल हो गई है। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक बस काे तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। पीछे से रही कार पर सवार व्यक्ति ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना मानगो पुल के पहले हाथी घोड़ा मंदिर के पास की है। छात्रा एडीएल सनसाइन स्कूल, साकची में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह घर जा रही थी। इस क्रम में बस पर सवार दो मनचले अश्लील हरकत करने लगे। छात्रा ने कंडक्टर और ड्राइवर से शिकायत की, लेकिन युवकाें को मना नहीं किया गया। सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी आदि पहुंचे। पुलिस ने बस जब्त कर लिया। देर रात अारोपी भी पकड़े गए। साकची थाना में आराेपियों से पूछताछ की गई। छात्रा के बयान पर साकची थाना में दो युवकों समेत बस (जेएच05एजे3408) के चालक कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है