
जमशेदपुर : पुरे देश में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 1 जुलाई से 19 जुलाई 2019 तक चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उदेश्य वर्षा जल का संचय है ताकि भविष्य में लोगो को जल संकट का सामना ना करना परे इस अभियान की सफलता के लिये आज डुमरिया प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में जल संकटो के संकेतो पर चर्चा की गई तथा यह भी बताया गया की वर्षा जल का संचय आप की आवश्कता है।कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों ने 7 जुलाई को जल संचय हेतु श्रम दान करने पर सहमती जताई ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी गांव में 15 एकड़ जमीन पर टीसीबी मेडबंदी , लुज बोल्डर चेक डैम , वक्षा रोपन आदि माध्यमो से जल संचय हेतु सभी 90 गांव में कर्मियो एवं जनप्रतिनिधियों को टैग किया गया है।
प्रखण्ड प्रमुख बंसत मुर्मू ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर जल शक्ति अभियान को सफल बनायेगें तथा डुमरिया प्रखण्ड को जल संकट से मुक्त रखेंगे ।
इस कार्ययालय में प्रखण्ड प्रमुख बसंत मुर्मू , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुरली यादव , 20 सुत्री के प्रखण्ड अध्यक्ष बसंत मदिना , प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बबन प्रसाद , सामुदायिक स्ववस्थ्य केंद्र प्रभारी दुर्गा चरण मुर्मू , प्रखण्ड कार्यालय पदाधिकारी 20 सूत्री सदस्य , वार्ड सदस्य , जल सहिया कार्यालय कर्मी तथा अन्य शामिल हुये।