संवाददाता,जमशेदपुर

डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में मंडे को शराब दुकानों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया हुई. फस्र्ट फेज में 25 समूह की बंदोबस्ती हुई और इससे डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को 3 करोड़ 66 लाख 59 हजार रुपए का रिवेन्यू कलेक्शन हुआ है. जानकारी के मुताबिक मंडे को 26 ग्र्रुप की बंदोबस्ती के लिए एप्लीकेशन आए थे, लेकिन एक आवेदक के अनुपस्थित रहने के कारण 26 में से केवल 25 समूह की ही बंदोबस्ती हो सकी.
टोटल 161 दुकानों की होनी है बंदोबस्ती
बता दें कि एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा हर साल शराब दुकानों की बंदोबस्ती की जाती है. इस क्रम में मंडे को बंदोबस्ती की प्रक्रिया हुई. बता दें कि डिस्ट्रिक्ट में टोटल 161 शराब की दुकाने हैं, जिनमें देशी, विदेशी व कंपोजिट शामिल हैं. आज 25 समूह की हुई बंदोबस्ती में टोटल 74 दुकानों को अलॉट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस साल रिवेन्यू कलेक्शन का टारगेट बढ़ा दिया गया है, जिस कारण कईयों ने नीलामी में शामिल होने से भी परहेज किया.
डीसी ऑफिस में मंडे को बालू घाटों की नीलामी को लेकर मिटिंग हुई. इसमें डिस्ट्रिक्ट में विभिन्न नदी घाटों पर स्थित 17 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया हुई लेकिन पहले दिन केवल दो बालू घाटों की ही नीलामी हो सकी. इन दो घाटों की नीलामी से एडमिनिस्ट्रेशन को 70 लाख रुपए का रिवेन्यू कलेक्ट हुआ. बाकि बचे 15 बालू घाटों की नीलामी 19 मार्च को होगी.