जमशेदपुर।


जिला पुलिस नें बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुए लूटकाडं के आरोपी को पकङने मे सफलता पाई है।इस संर्दभ जिला के सीटी एस पी चंदन झा ने बताया कि 25 मार्च को बिरसानगर थाना क्षेत्र के रमणीकाली मंदिर के पास मोहरदा के दीपा क़ॉलोनी के पास टयुशन पढ कर अभिमन्यु कुमार सिह लौट रहा था।इस दौरान दो अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर मारपीट कर वादी से दो मोबाईल लूटलिया गया था।
इस मामले मे पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया और पुलिस ने सिदगोङा के शक्तिनगर से श्रवण कुमार सिह नाम के युवक को पकङा.उसने अपना जुर्म को कबुल कर लिया और उसने बताया कि उसने इस घटना को अंजाम अमीत दास के साथ मिलकर दिया था. पुलिस जब अमित के आवास पहुची तो वह फरार हो चुका था।
सीटी एस पी ने बताया कि आरोपी के पास से लूटे गए मोबाईल के साथ एक देशा कट्टा ,एक एयर गन और एक कारतुस बरामद किया गया है।