वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद है प्रीति होरो
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में लगा पेंशन शिविर में आज पूरे प्रखण्ड के विभिन्न गांव से आये लोग बृद्ध महिला व पुरुष पेंशन फार्म जमा करने पहिंचे ।लगभग 600 आवेदन फार्म जमा हुआ। इसी क्रम में वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद प्रीति होरो ने भी पहुंचकर 14 आवेदन फार्म जमा की।
Comments are closed.