
ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती
संवाददाता,जमशेदपुर,27 दिसबंर

पश्चिम सिहभूम के चाईबासा के टोटो थाना क्षेत्र के बरियातु थाना क्षेत्र में पुलिस और अपऱाधी के साथ मुठभेङ में एक अपराधी घायल हो गए .जबकि बाकी वहां से भागने में सफल रहे।
बताया जाता है कि कई मामले का वांटेड अपराधी मंगल सिह (लोबली) टोटो थाना स्थित बरियातु गाँव मे अपराधी मंगल सिह नामक अपराधी छुपा हुआ हैं और अपने साथियो के साथ अपराध की योजना बना रहा हैं।उस सुचना पर पुलिस वहां पहुँची तो पुलिस को देख अपराधियो के द्वारा फाँयरिग किया जाने लगा। इसके जबाब में पुलिस के द्वारा फांयरिंग किया जाने लगा ।फांयरिंग होता देख अंधेरा का लाभ उठा कर अपराधी भागने में सफल रहे . पुलिस भी वहां से लौट गई .
आज सुबह पुलिस को सुचना मिली कि कर रात में हुए पुलिस मुठभेङ में घायल हुए मंगल सिंह के टोटो थाना के लिसीया गांव में छिपे होने की सुचना मिली ,पुलिस सुबह सुबह उस गांव मे पहुँची और एक घर से मंगल सिंह को गिरफ्तार किया .उसके कमर मे गोली औऱ हाथ में चोट लगी है , पुलिस के द्वारा उसे उठाकर चाईबासा के सदर अस्पताल लाया गया और बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया हैं।
पुलिस के अनुसार पकङा गया अपराधी मोस्ट वाटेड हैं।और यह 2013से फरार चल रहा था ।इस पर कई मामले दर्ज है ।
Comments are closed.