चाईबासा-जिला अध्यक्ष दिनेश नन्दी की अध्क्षयता में हुई बैठक

120

चाईबासा।
भारतीय जनता पार्टी प0 सिंहभूम की एक महत्वपूर्ण बैठक चाईबासा परिसदन में जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विशेष रूप से जिला प्रभारी रामबाबू तिवारी उपस्थित हुए । इस बैठक में मुख्यतः माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का तीन दिवसीय प्रवास में झारखंड आगमन , झारखंड सरकार की 1000 दिन के उपलक्ष्य में होने वाली कार्यक्रम , कार्यविस्तार योजना के विषय मे विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा – हमे आने वाला 2019 की चुनाव के लिये कमर कस कर तैयार रहना है । हमे सभी विंग जो बने है वो काफी महत्वपूर्ण भूमिका संगठन में निभा सकते है युवा मोर्चा , अनुसूचित जनजाति मोर्चा , पिछड़ा जाती मोर्चा , अनुसूचित जाति मोर्चा , महिला मोर्चा सभी आपमे क्षेत्र में कार्य करें , और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें , सिंहभूम जिला को भाजपा मय बनाना है ।। जिला प्रभारी रामबाबू तिवारी ने कहा – जिन बूथों पर हमारी कमियां है उन बूथों पर अपना फोकस करे कार्यकर्ता । हमे 2019 की तैयारी पूर्ण रूप से रखनी है , एक बड़ी चुनौती है झारखंड में 60 + सीट जितनी है ।। झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा :- दायित्व जिम्मेदारी है । हमे जमीन पर जाकर कार्य करना होगा ,सभी बूथ अध्यक्ष को कार्य मे लगाना होगा , तभी 2019 का लक्ष्य को पाया जा सकता है । विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के से जिम्मेवारी और बढ़ हटी है । इस बैठक को प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड , पूर्व मंत्री बढकुंवर गागराई , जिला बिस सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडे ने भी संबोधित किया । बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमित जयसवाल , जिला उपाध्यक्ष बिपिन पूर्ती , जिला महा मंत्री चुम्बरु चतोम्बा , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव , जिला कोषाध्यक्ष संजय अखाड़ा , गीता बलमुचू , सुखमती बिरुवा , रघुनाथ हेस्सा , दीपक प्रधान , ब्राजील सुंडी , सचिन पूर्ती , तरुण सवैया , पातर बलमुचू , मांगता गोप , तीर्थ जामुदा , ब्रजमोहन चतोम्बा , दुर्गा नाग , महेंद्र गोप , मधुसूदन तुबिड , अशोक पान , धीरज सिंह , अवनेश गुप्ता , शिवा बोदरा , प्रेम प्रधान , नारायण पड़िया , अनिल बुडिउली , ललित ठाकुर , सुमित शर्मा , साधुचरण बिरुवा , आदि उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More