गरीब व गरीबो के लिये ही कार्य कर रही है सरकार:नन्दी
चाईबासा ।
शनिवार शाम को चाईबासा नगर पर्षद के वार्ड 17 के मछुवा बस्ती में जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नन्दी ने बैठक की।इस अवसर पर बस्तीवासियों ने बारी बारी से जिला भाजपा अध्यक्ष के समक्ष बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि वार्ड में यानी मछुआ बस्ती में कई प्रमुख समस्याएं हैं जिसमें शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा था जो विगत 4 माह से बंद है 50 घर में अब तक बिजली नहीं पहुंची है बिजली के लिए आवेदन दिया गया है पर अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है 8 से 10 परिवार ऐसे हैं जो अपना मकान के दीवाल के ऊपर त्रिपाल या प्लास्टिक लगाकर
रह रहे हैं किसी तरह अपना परिवार उसी प्लास्टिक छत के नीचे ही रह कर गुजर बसर कर रहे हैं जन वितरण प्रणाली की दुकान की बस्ती में नहीं है जो 2 आंगनवाड़ी केंद्र है परंतु जनसंख्या के हिसाब से और एक केंद्र की आवश्यकता है ।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान कि केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ गरीबों के लिए गरीबों के हित मे काम कर रही है चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की बात हो या रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने की बात हो सभी क्षेत्र में सिर्फ वह सिर्फ गरीबों के लिए ही कार्य की जा रही है उन्होंने बस्ती में सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बात कही है इस दौरान बैठक में कालीचरण मछुवा,विजय मछुवा,मनीष ठाकुर,सौरभ कुमार नाग,जयकिशन मछुवा,सोनू मछुवा मौजूद थे।
***
गरीब बीमार लोगो का इलाज कराएंगे नन्दी
जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नन्दी मछुवा बस्ती में बीमार ग्रस्त लोगों का इलाज कराने की बात कही है जिसमे मुनिया मछुवाईन, दशरथ मछुवा आदि का इलाज कराने की बात कही है
Comments are closed.