चाईबासा ।
चक्रधरपुर रेल मंडल के नए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक भास्कर का रेलवे मेंस कांग्रेस ने किया स्वागत।
मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में श्री भास्कर को बुके से स्वागत किया गया।
मेंस कांग्रेस ने नए सीनियर ड़ी सी एम से चक्रधरपुर के टी टी रेस्ट हाउस में सुधार एवम खान पान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
मेंस कांग्रेस ने बताया कि मंडल में महिला टिकट चेकिंग स्टाफ कि संख्या दिन ब दिन बढ़ रहा और किसी भी स्टेशन पे इनके लिए ग्रीन रूम नही है जहाँ वो अपना ड्रेस चेंज कर सके।
श्री भास्कर ने आस्वासन दिया कि रैलकर्मियो का समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जयगे।
प्रतिनिथिमण्डल में आर के मिश्रा, रीना साहू, रवि दत्ता, आर के पांडेय, जी शंकर राव, संजय सिंह आदि मुख्य रूप से थे।
Comments are closed.