जमशेदपुर।


चाईबासा कोर्ट हाजत से एक कैदी फरार होने का मामला प्रकाश में आया हैं।बंताया जाता हैं कि फरार कैदी हत्या के आरोप में जेल में बद था।
इस सदर्भ पश्चिम सिहभूम के एस पी माईकल राज ने बताया कि चाईबासा जेल के 90 कैदियो की पेशी चाईबासा कोर्ट में थी।30-30 कर तीन बार में बैन के द्वारा सभी कैदियो को वापस जेल लाया गया ।जेल मे गिनती के दौरान पता चला कि एक कैदी कमी है आनन फानन में जेल कर्मी वापस जब चाईबासा कोर्ट पहुँचे तो पता चला वहां भी कैदी नही है।
उन्होने कहा कि फरार कैदी का नाम चैतव्य बिरुआ है और हत्या के आरोप में जेल में बंद था।एस पी ने कहा कि पुरे मामले की जांच की जा रही हैं।कैदी को पकङने के लिए अलग अलग जगहो पर छापामारी जारी हैं।