चाईबासा: जिला कांग्रेस कमिटि के सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय के पिताजी 58 वर्षीय काशीनाथ राय के आकस्मिक निधन का सुचना प्राप्त होने के उपरांत कांग्रेस भवन चाईबासा में दो मिनट का शोकसभा आयोजित की गई।शोकसभा में मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।साथ ही दुःख की इस घड़ी में परिजन को भगवान शक्ति और धैर्य प्रदान करे भगवान से यही प्रार्थना की गई।शोक सभा में जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु,वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,राधामोहन बनर्जी,काबू दत्ता,सुरेश सवैया, बमिया बारी,राजू चौबे,नीला नाग,डॉ नन्दलाल गोप,रामजी शर्मा,बसंत तांती,शैली शैलेन्द्र सिंकु,महीप कुदादा,सिकुर सुम्बरुई,सुधीर गोप,सुनीत शर्मा,मानस घोष , महेन्द्र जामुदा और अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Comments are closed.