चक्रधरपुर-रामनवमी के बाद अब ताजुद्दीन ने पेश किया सौहार्द मिसाल, 12 हजार रुपया से लगवाया शिव मंदिर में माईक सेट
रामनवमी में भी सौहार्द की अनुपम सन्देश की थी भेंट
चक्रधरपुर।
वार्ड संख्या 19 बंगलातांड में रहने वाले मो ताजुद्दीन उर्फ लड्डु नेता के नाम से जाने वाले व्यक्ति ने सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत किया है।
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप गार्ड बारिक शिव मंदिर में रोजाना भजन कीर्तन के लिए माईक सेट की जरूरत थी। इसके लिए मंदिर समिति द्वारा चंदा इकठ्ठा किया जा रहा था। मंदिर समिति द्वारा कुल 6 हजार रुपया चंदा किया गया था। लेकिन माईक सेट खरीदने के लिए 18 हजार रुपया की जरूरत पड़ रही थी। इस बात की खबर जब ताजुद्दीन को पड़ी तो वे मंदिर समिति के लोगों के पास गये और 12 हजार रुपया का चंदा मंदिर समिति को दिया। इसके बाद मंदिर में नया माईक सेट लगाया गया है। जिसमें रोजाना भजन कीर्तन हो रहा है
Comments are closed.