
घाटशिला प्रखण्ड के किसानो को दिनांक 4 जून 2019 को झूम खेती के दौरान वितरित किए गए पौधो के लिए आज घाटशिला प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष द्वारा पौधो की कुशल वृद्धि हेतु दवा एवं जिंक का बैग उपलब्ध कराया गया ताकि पौधो को अछि देख भाल मिल सके । साथ ही प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी लभुक किसानो को हिदायत दी गई है की जब तक बारिश न हो तब तक इसे पौधो की जड़ मे न डाले क्योकि की इसके लिए अधिक पानी की आवश्कता होती है

इस अवसर पर जनसेवक मदन मोहन बोदरा ,एटीएम दिलेश्वर महतो तथा अन्य लोग उपस्थित थे ।