मणि भाई
गोड्डा ।


अडानी पावर प्लांट के खिलाफ आयोजित आमरण अनशन के तीसरे दिन विराट जनसभा का आयोजन होते देखा गया। पोड़ैयाहाट प्रखंड के गायघाट मौजे में कार्यक्रम के दौरान दर्जनों रैयतों को अपना दर्द सुनाते देखा गया वहीं भारी भीड़ को संबोधित करने के लिए झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे। नाजुक हालात के बावजूद विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य अनशनकारी अपने मांगों पर अड़े हुए हैं वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार अब तक किसी भी तरह की बातचीत करने के मूड में नज़र नहीं आ रही।