
गिरिडीह ।सूबे के पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार की शाम को बताया कि सूबे में स्थांतरण पोस्टिंग का धंधा चल रहा है जिससे धन उगाही ईएमआई आधार पर किया जा रहा है इस धंधा का पैसा राज्य के मुखिया तक जा रहा है उन्होंने तर्क दिया कि मुख्यमंत्री के पास सबसे अधिक विभाग है उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में मीडिया भी चुप है

हेमंत ने कहा कि अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर अगर मध्यस्थता कर उग्रवाद को समाप्त कर देते है तो इससे अच्छा और कुछ नही हो सकता वैसे इस सरकार में उग्रवाद पर काबू पाने का मादा नही है सूबे के 550 युवाओ को फर्जी नक्सली बना दिया गया फर्जी मुठभेड़ भी किए जा रहे है उन्होंने कहा कि किसी एक्शन प्लान से राज्य का विकास नही हो सकता उन्होंने दवा किया कि इस सरकार ने सूबे मेंअबतक विकास के नाम पर दो ही काम किया है गड्ढा खोदना और हाथी उड़ाना
सोरेन ने कहा कि जब सरकार ही शराव बेचेगी तो उससे विकास की उम्मीद ही नही की जा सकती सी एन टी और एस पी टी बिल पर हेमंत ने कहा कि झामुमो इसकी लड़ाई अकेले लड़ेगी जिस पार्टी को साथ आना है आएगी उन्होंने बाबूलाल मरांडी के उस आरोप को खारिज कर दिया कि बीजेपी से इस मुद्दे पर समझोता हुआ है उन्होंने उलटे बाबूलाल पर आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार को जेवीएम ने ही बचाया है
सोरेन ने यह भी कहा कि सरकार सड़क निर्माण से लेकर हर क्षेत्र में घोटाला कर रही है
Comments are closed.