गिरिडीह ।
जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में आज राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड 2 पर कुहासा के कारण तेज रफ्तार बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई हैं जबकि 34 लोग घायल हुए है। ये घटना, बेको टॉल प्लाजा के समीप हुई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शबनम नामक बस तीर्थ यात्रियों को लेकर काशी, बनारस से प बंगाल के चौबीस परगना जा रही थी । बगोदर पुलिस ने सभी घायलों को मीना अस्पताल में भर्ती कराया है। तीन गम्भीर रूप से घायल तीर्थ यात्रियों को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है । बाकी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। पुलिस स्वस्थ लोगों को प बंगाल भेजने का उपाय कर रही हैं।
Comments are closed.