गिरिडीह । बगोदर प्रखंड के कुसमर्जा पंचायत के अंतर्गत बरवाडीह गांव के मोहन पंडित उर्फ टीपन पंडित (उम्र 34 वर्ष) पिता स्व फूलचंद पंडित पिछले लगभग छ: वर्षों अफ्रीका के जाॅर्डन से गायब हैं। जिसका पता परिजनो को आज तक नही चल पाया है । बताया जाता है अपनी परिवार के खुशहाली व हर सपना को पूरा करने के लिए सात समुन्दर पार नौ वर्ष पूर्व रोजगार के लिए अफ्रीका के जाॅर्डन गया था जहां बतौर टेलरिंग का कार्य करता था। और ढाई साल बीत जाने के बाद अचानक उनका परिजनो से संपर्क टूट गया। वही परिजनो ने बताया कि इधर से फोन लगाने पर मोबाइल बंद बताने लगा।परिजनों ने संपर्क करने की काफी कोशिश की,लेकिन आज तक उनसे संपर्क नही हो पायी हैं।इनके परिजनो के पास न तो पासपोर्ट की कॉपी हैं न ही किसी प्रकार के दस्तावे है ।वही पत्नी मोहनी देवी , बुढ़ी मां, पुत्र पिंटू कुमार(16 वर्ष) पुत्री पायल कुमारी(13वर्ष) व छोटा पुत्र विकास कुमार(11वर्ष)उसके आने की राह देख रहे हैं।परिजनों ने सरकार से सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं।आज तक इन पीड़ित परिवार के परिजनो को कोई पदाधिकारी या जन प्रतिनिधि ने सुद नही ली
Comments are closed.