कोलकाता>
सनातन ज्योतिष पर जाने माने ज्योतिष और प्रशिक्षक अर्जुन चक्रवर्ती की१२८ पन्नों की नई पुस्तक “ज्योतिष विचार ” ज्योतिष विधा के जानकारों ,,छात्रों,और आम जनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पुस्तक की विवेचनाकरते हुए प्रख्यात वास्तुविद ,ज्योतिष एवं मरीन अभियंता तमोजित चकवर्तीने बताया कि २९ अध्यायों में विभक्त “ज्योतिष विचार” पुस्तक की सबसे बड़ीविशेषता इसकी सरल भाषा शैली है. ज्योतिष विधा के विभिन्न पहलुओं परप्रकाश डालती यह पुस्तक छात्रों के लिए सहज शैली की वजह से मार्गदर्शन औरउपयोग के लिए रामबाण के समान है. अंग्रेजी भाषा में लेखकअर्जुन चक्रवर्ती द्वारा लिखित पुस्तक ज्योतिष विचार का बांगला अनुवादअभिषेक साहा ने किया है. शख्त जिल्द वाली 128 पृष्ठों की २५० रुपये कीमतकी यह पुस्तक ज्योतिष शास्त्र के शिक्षार्थियों, ज्योतिषियों,शोधार्थियोंऔर ज्योतिष विज्ञानं में रूचि रखने वाले पाठकों के लिए गागर में सागर केसामान है.
Comments are closed.