कोडरमा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम 15 सितम्बर से दो अक्टूबर तक मनाया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत चंदवारा प्रखंड से किया जायेगा। जिसकी तैयारी को लेकर बुधवार को बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, झुमरीतिलैया सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, पीएचडी के जेई दीपक कुमार ने चंदवारा पहुंचे। इन्होने चंदवारा चौक पर कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति प्रदान की। साथ ही साथ सभी दुकानदारों व आम नागरिकों को चंदवारा को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की। इन्होंने चंदवारा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों वह सभी नागरिकों को 15 सितंबर को सुबह सात बजे चंदवारा चौक पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मौके पर जिला आईईसी जिला कोर्डिनेटर आशीष पांडेय, पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार, नसीम अंसारी भुवनेश्वर पंडित, नवीन पांडेय, राजू यादव, प्रमोद कुमार वर्णवाल, संजय वर्णवाल, प्रदीप सिंह देवानंद रजक सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.