‘
मंत्री ने गनाई सरकार के तीन साल की उपलब्धियां
नोटबंदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: डॉ. नीरा
कुंतलेश पाण्डेय
कोडरमा:कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित ‘मोदी फेस्ट’ कार्यक्रम में आम लोगों की दिलचश्पी नहीं दिखी। पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित यह कार्यक्रम लगभग पौने एक बजे शुरु हुआ। कार्यक्रम में लोगों के लिए लगाई गई अधिकांश कुरसियां खाली पड़ी रहीं। शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विदेशों में देश का मान बढ़ा है।
उन्होंने नोट बंदी को देश हित में और ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने कई ऐतिहासिक फैसला लिया जिससे विश्व में देश का मान बढ़ा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा गरीबों और किसानों के लिए कई योजनाएं बनी हैं जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कुमार जार्डन ने किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सुनील बड़गवे, देवनारायण मोदी, विपीन मोदी, भोला चौधरी, शिवलाल सिंह, द्वारिका राणा, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, रेखा भदानी, मिथिलेश सिंह, राजेश सिंह, विनोद कुमार, विवेक कुमार, टेकलाल प्रसाद मंडल, अवतार सिंह, शंकर मोदी समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले प्रोजेक्टर पर प्रधानमंत्री जी का भाषण दिखाया गया। कार्यक्रम स्थल पर कुछ स्टॉल भी लगाए गए थे।
नहीं आए कई नेता: कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता नहीं दिखे। इनमें भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह, रमेश हर्षधर, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, दिनेश सिंह, त्रिवेणी पांडेय, नारायण मंडल, विशाल भदानी के नाम हैं।
Comments are closed.