कोडरमा ।
झारखंड प्रदेश एकता मंच की बैठक असनाबाद में मंच के महासचिव गुलाम मुस्तफा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले की 21 उन समस्याओं पर चर्चा की गई जो आमजन से जुड़ी हैं। इन 21 समस्याओं को कोडरमा उपायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंच का उद्देश्य जनता के प्रति नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना है एवं जिला तथा प्रदेश स्तर में फैले भ्रष्टाचार और अफसरशही से निजात दिलाना है। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश महासचिव गुलाम मुस्तफा ने कहा कि आज देश बुरे दौर से गुजर रहा है। देश में वोट की राजनीति के लिए जात-पात के नाम पर नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है उन्हें चिह्नित कर वैसे लोगों का विरोध करने का ताकि हमारा देश और समाज एक होकर खड़ा रहें। श्री मुस्तफा ने कहा कि कोडरमा जिले में 109 पंचायत है जो भी योजनाएं का काम अब तक हुई है उन सभी का ईमानदारी से जांच करना है ताकि भ्रष्ट लोगों का असली चेहरा सामने आये। उन्होंने कहा कि उन 21 सवालों का जवाब अगर नहीं मिला तो मंच इसके विरोध में कोडरमा से लेकर रांची तक सात दिवसीय पैदल मार्च और आंदोलन करेगी। मौके पर मंच के कोषाध्यक्ष साजिद हुसैन, जिला प्रवक्ता रवि बनर्जी, मो. मुबारक, मो. एकराम, शिवनाथ ¨सह, मो. युसूफ, मो. शाहीद, संतोष साव, गुलाम सईद, मंजर अंसारी, मो. इम्तियाज, मो. नाजीर, मो. कुदूस, दिनेश साव, मो. गुड्डू व मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.