सवाददाता ,जमशेदपुर ,२8 जनवरी ,
केरल में 1 फरवरी से होने वाले 35वें नेशनल गेम्स के लिए झारखंड आर्चरी टीम का चुनव कर लिया गया है. झारखंड टीम में 9 मेल व 9 फीमेल आर्चर्स का शामिल किया गया है.
रिकर्व मेन टीम
मंगल सिंह चांपिया, जयंत तालुकदार, बिनोद स्वांसी व बुलबुल मरांडी.
रिकर्व वीमेन टीम
दीपिका कुमारी, लक्ष्मीरानी मांझी, रिमिल बिरूली व रीना कुमारी.
कंपाउंड वीमेन टीम
झानो हांसदा, मंजुधा सोय, मधुमिता कुमारी व नमिता सिंह.
इंडियन राउंड वीमेन टीम
गुरूबारी सरदार, आरती बोयपाई, इंद्राणी कुजूर व जय लक्ष्मी लागुरी
कंपाउंड मेन
दीपक कर्मकार
इंडियन राउंड मेन
राजेश मांझी
Comments are closed.